बाइक लेकर भागने का प्रयास, पकड़े गये, गिरफ्तार तीनों नाबालिग
पटना : पत्रकार नगर थाने के विजय नगर पी-14 स्थित मकान के सामने से अपाचे बाइक चोरी करने की मंशा चोरों की धरी-की-धरी रह गयी. बाइक मालिक कौशल कुमार ने देख लिया और हो-हल्ला मचा दिया. लोगों को जुटते देख तीनों बाइक चोर अपनी बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन मुहल्ले के दो युवक […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के विजय नगर पी-14 स्थित मकान के सामने से अपाचे बाइक चोरी करने की मंशा चोरों की धरी-की-धरी रह गयी. बाइक मालिक कौशल कुमार ने देख लिया और हो-हल्ला मचा दिया.
लोगों को जुटते देख तीनों बाइक चोर अपनी बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन मुहल्ले के दो युवक प्रतीक आनंद व रंजीत राज ने हिम्मत दिखायी और अपनी बुलेट गाड़ी से पीछा हनुमान नगर रोड नंबर तीन के पास चोरों को बाइक रोकने पर मजबूर कर दिया. इसी बीच एक बाइक चोर गाड़ी से कूद कर भाग निकला, जबकि दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोरों की बाइक भी जब्त कर ली गयी.
इसके बाद पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर तीसरे चोर को खेमनीचक इलाके से पकड़ लिया. इस संबंध में कौशिक कुमार ने पत्रकार नगर थाने को बाइक चोरी करने का प्रयास करने की लिखित शिकायत भी दी है. कौशिक ने बताया कि इस मुहल्ले में इसके पूर्व चार से पांच बाइक की चोरी हो गयी है.
दो के पिता वकील: पुलिस के अनुसार तीनों ही नाबालिग हैं. इनमें से दो बाइक चोर के पिता पटना हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं. वे भी पैरवी करने पत्रकार नगर थाना पहुंचे हुए थे. हालांकि उनकी पैरवी नहीं चली.