विमान की स्वैपिंग के कारण इंडिगो ने लेट से भरी उड़ान

पटना : स्वैपिंग के कारण शनिवार को इंडिगो की विमान लेट से उड़ान भरी. रांची होते हुए मुंबई जानेवाली विमान को दिल्ली भेजा गया. वहीं, दिल्ली से आयी विमान को मुंबई भेजा गया. यह विशेष जरूरत पर एयर लाइन कंपनी की ओर से की गयी. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि विमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 6:49 AM
पटना : स्वैपिंग के कारण शनिवार को इंडिगो की विमान लेट से उड़ान भरी. रांची होते हुए मुंबई जानेवाली विमान को दिल्ली भेजा गया. वहीं, दिल्ली से आयी विमान को मुंबई भेजा गया. यह विशेष जरूरत पर एयर लाइन कंपनी की ओर से की गयी. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि विमान की स्वैपिंग के कारण यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. मुंबई जानेवाली विमान को इमरजेंसी में दिल्ली भेजा गया.
लेट से उड़ान के कारण विमान में तकनीकी परेशानी की बात सामने आयी, जिसे निदेशक ने गलत बताया.कुछ देर के लिए किया गया था हेल्डअप : निदेशक लाहौरिया ने कहा कि कुछ यात्रियों की ओर से यह अफवाह फैलायी गयी. पटना एयरपोर्ट पर प्लेन को कुछ देर के लिए हेल्डअप किया गया था. निदेशक ने कंपनियों को उड़ान से पहले सभी तरह की तकनीकी जांच के आदेश दिये हैं. आगे किसी तरह की परेशानी न हो, इसका संजीदगी से ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि हर हाल में यात्री सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version