बिहार में सर्वदलीय बैठक कर मद्य निषेध विधेयक पर हो चर्चा : BJP

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विधेयक-2016 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि इस विधेयक को सर्व सम्मति से संशोधित कर पारित कराया जाना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 6:56 AM
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विधेयक-2016 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि इस विधेयक को सर्व सम्मति से संशोधित कर पारित कराया जाना चाहिए. इस बाबत उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है.
पत्र में स्वीकार किया है कि भाजपा बिहार में शराबबंदी के पक्ष में है, किंतु ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगोंं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इस पर पार्टी प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है. यही नहीं, भाजपा शराबबंदी को ले कर प्रस्तावित कठोरतम दंड के भी पक्ष में नहीं है. तीन दिन पूर्व की मुलाकात में आपने भाजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया था कि विधेयक में फिलहाल ताड़ी को प्रतिबंधित करने का प्रावधान नहीं होगा.
उन्होंने लिखा है कि विधेयक के प्रस्ताव के पढ़ने से साफ हो गया है कि उनसे मिले आश्वासन पर अमल नहीं किया गया. विधेयक में दर्जनों एेसे कठोर प्रावधान हैं, जिसके कारण बिहार में ‘पुलिस-राज’ की स्थापना होगी. विधेयक मेंं ताड़ी को शराब के रुप में परिभाषित किया गया है. उसके उत्पादन और उपभोग को भी प्रतिबंधित किया जा रहा है. उन्होंने विधेयक में कठोर दंड के किये गये प्रावधानों पर भी सवाल उठाये हैं.

Next Article

Exit mobile version