Inter Result Scam : लालकेश्वर ने छपरा में 23 कॉलेजों को एक साथ दे दी मान्यता

पटना : न जांच, न परख. न ही डीइओ की रिपोर्ट. बस मनमाने ढंग से मान्यता दे दी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद कॉलेज को मान्यता देने के लिए बस पैसे की लेन देन करते थे. पैसे लेकर पूर्व अध्यक्ष ने छपरा जिले के 23 कॉलेजों को एक साथ मान्यता दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 7:09 AM
पटना : न जांच, न परख. न ही डीइओ की रिपोर्ट. बस मनमाने ढंग से मान्यता दे दी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद कॉलेज को मान्यता देने के लिए बस पैसे की लेन देन करते थे. पैसे लेकर पूर्व अध्यक्ष ने छपरा जिले के 23 कॉलेजों को एक साथ मान्यता दे दी.
यह मामला अब बिहार बोर्ड के समक्ष अाया है. बोर्ड अब इन 23 कॉलेजों की जांच करवायेगी. इसकी जांच एक अगस्त से शुरू होगी. ज्ञात हो कि लालकेश्वर प्रसाद द्वारा 208 कॉलेजों को दी गयी मान्यता में छपरा के ये 23 कॉलेज हैं.
कई टीम बनी है जांच को : समिति की ओर से कॉलेजों की जांच के लिए कई टीमें बनायी गयी हैं. पहले दौर में 43 कॉलेजों पर जांच शुरू की गयी . जुलाई के दूसरे सप्ताह से जांच प्रक्रिया शुरू की गयी है. अब दूसरे राउंड के कॉलेज की जांच एक अगस्त से शुरू होगी. एक अगस्त से जांच के लिए टीम बनायी जा चुकी है. समिति की तरफ से प्रशाखा पदाधिकारी को लगाया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद िकशोर ने बताया िक जिन कॉलेजों को हाल में मान्यता दी गयी है उन कॉलेजों के बारे में कई रिपोर्ट मिल रही है. उसी के आधार पर कॉलेजों की जांच की जा रही है. कॉलेज की जांच के बाद हम निर्णय लेंगे कि इन कॉलेजों को क्या किया जाये.
अब तक 208 में 66 आये जांच के घेरे में
लालकेश्वर प्रसाद ने जिन 208 कॉलेजाें को मान्यता दी है, उनमें 66 कॉलेज जांच के घेरे में आ गये हैं. बोर्ड कर्मचारियों की मानें ताे इनमें से अधिकतर कॉलेजों की मान्यता मानक को पूरा नहीं कर रही है. कई कॉलेज तो बस कागजों तक ही सीमित हैं. वहीं कई कॉलेज गैरेज में चल रहे हैं. जांच कमेटी डीइओ से रिपोर्ट लेने के अलावा संबंधित कॉलेज में भी जाकर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version