12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन से 12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य युवक अपने साथी को गिरफ्तार होते देख पुलिस से नजर बचा कर भागने में सफल रहा. पकड़ा गया युवक नीतीश कुमार नालंदा जिले के बेना थाने का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 3:51 AM
बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन से 12 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य युवक अपने साथी को गिरफ्तार होते देख पुलिस से नजर बचा कर भागने में सफल रहा. पकड़ा गया युवक नीतीश कुमार नालंदा जिले के बेना थाने का रहनेवाला है.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नीतीश दक्षिण विहार एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरा तथा राजगीर लाइन की गाड़ी पकड़ने के लिए पांच नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था कि रेल पुलिस ने उसे रोका तथा उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके बैग से विदेशी शराब की 12 बोतल बरामद की गयी.

गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके साथ नूरसराय का सकिंद्र यादव भी था, जो मौका देख भाग निकला. उसने बताया कि वह आसनसोल से शराब ला रहा था. रेल थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाठक ने बताया कि नये उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version