इससे स्कूलों में 9वीं और 10वीं की पढ़ाई ठप हो गयी है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किये गये स्कूल निरीक्षण में यह पाया गया है. ये पुलिस बल 20 अगस्त तक स्कूल कैंपस में रहेंगे. इसके बाद ही दुबारा स्कूल में पढ़ाई शुरू हो पायेगी. पटना जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि कई स्कूलों में शनिवार से ही पढ़ाई ठप हो गयी है.
Advertisement
स्कूलों में पुलिस का कब्जा, कैसे हो पढ़ाई
पटना : स्कूलों में हुआ पुलिस का कब्जा, पढ़ाई हो गयी ठप. इससे अब तक तो 11वीं और 12वीं की ही पढ़ाई स्कूलों में नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब 9वीं और 10वीं की भी पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है. 15 अगस्त समारोह को लेकर पुलिस का ठहराव पटना के विभिन्न सरकारी स्कूलों […]
पटना : स्कूलों में हुआ पुलिस का कब्जा, पढ़ाई हो गयी ठप. इससे अब तक तो 11वीं और 12वीं की ही पढ़ाई स्कूलों में नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब 9वीं और 10वीं की भी पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है. 15 अगस्त समारोह को लेकर पुलिस का ठहराव पटना के विभिन्न सरकारी स्कूलों में किया गया है. ये पुलिस बल स्कूलों के क्लास रूम में ही रह रहे हैं.
कार्यक्रमों के लिए बुक हो रह स्कूल : एक ओर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर देने को कहा जा रहा है. लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो तभी मिलेगी, जब स्कूल में पढ़ाई होगी. अगर हम पटना जिले की बात करें तो अगले छह महीने तक पटना के अधिकतर स्कूलों में पढ़ाई नहीं के बराबर होगी. 15 अगस्त के कारण स्कूलों में पुलिस बल को ठहराया गया है. वहीं प्रकाशोत्सव के लिए के अभी से स्कूलों की बुकिंग की जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के पास पटना से दानापुर तक के 80 स्कूलों को प्रकाशोत्सव के कारण बुक कर लिया गया है. इस बीच स्कूलों को बंद रखा जायेगा. ज्ञात हो कि प्रकाशोत्सव अंतिम दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा.
दो महीने का समय, कैसे होगा सिलेबस पूरा :2017 के नये सत्र शुरू होने की बात हो, तो सरकारी स्कूलों में दो महीने से अधिक पढ़ाई नहीं हो पायेगी. अगस्त के बाद सितंबर में एक महीने क्लास चलेगा. वहीं अक्तूबर से नवंबर तक दशहरा की छुट्टी होगी. इसके बाद दिसंबर में कुछ दिन पढ़ाई होगी. 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पढ़ाई होगी. इसके बाद इंटर और मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जायेगी. इसी बीच स्कूल की वार्षिक परीक्षा भी होगी.
इन दिनों बाधित रहेगी स्कूल में पढ़ाई
अगस्त 15 अगस्त के कारण पुलिस बल का ठहराव
अक्तूबर-नवंबर दशहरा, दीपावली और छह के कारण स्कूल बंद
दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी, प्रकाशोत्सव के कारण स्कूल बंद
जनवरी 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खुल पायेगा
फरवरी 15 फरवरी के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा
पढ़ाई तो बाधित होगी
प्रकाशोत्सव के लिए स्कूलों की बुकिंग की जा रही है. अभी तक 80 स्कूलों को बुकिंग की जा चुकी है. वहीं 15 अगस्त के कारण अधिकतर स्कूलों में पुलिस को ठहराया गया है. इसके अलावा दशहरा, दीपावली के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पढ़ाई बाधित होगी.
एम दास, डीइओ, पटना जिला शिक्षा कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement