Advertisement
दिन भर ऊमस भरी गरमी, शाम से बरसे बदरा
पटना : पटना सिटी के पास बने लोकल प्रेशर ने सोमवार की शाम अचानक से राजधानी का मिजाज बदल दिया. शाम सात बजते ही पटना से लेकर राजेंद्र नगर तक रुक-रुक कई बार बारिश हुई. यह सिलसिला देर रात तक चला. शाम में पहले चिटपुट बारिश शुुरू हुई और कुछ जगहों पर आसमान में बिजली […]
पटना : पटना सिटी के पास बने लोकल प्रेशर ने सोमवार की शाम अचानक से राजधानी का मिजाज बदल दिया. शाम सात बजते ही पटना से लेकर राजेंद्र नगर तक रुक-रुक कई बार बारिश हुई. यह सिलसिला देर रात तक चला. शाम में पहले चिटपुट बारिश शुुरू हुई और कुछ जगहों पर आसमान में बिजली चमकती दिखी. लेकिन कुछ देर बाद पूरे राजधानी इलाके में बारिश हुई. हालांकि बारिश के बावजूद मौसम ठंडा नहीं हुआ और उमस महसूस होती रही.
दरअसल जब बारिश शुरू हुई तो लोगों को लगा कि मॉनसून ने राजधानी में दोबारा से दस्तक दे दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो यह महज एक मामूली-सा लोकल प्रेशर है, जो कि कुछ घंटों के लिए कुछ एक इलाकों में बारिश करा सकती है. इसके बाद यह रूक जायेगी और मंगलवार का दिन सोमवार से अधिक गरम होने की संभावना है. काफी दिनों बाद पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री तक गया है तथा यह और बढ़ेगा, लेकिन चार अगस्त से मॉनसून का मिजाज बदलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement