अब पार्कों में सूखे पेड़ों से की जायेगी सजावट

पटना : अब पार्कों की सजावट में हरे भरे पेड़ पौधों के अलावा सूखे पेड़ों की भी मदद ली जायेगी. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से अब पार्कों में वैसे पेड़ों में कलाकृति बनायी जायेगी. जो पेड़ सूख चुके हैं या उनमें पत्तियों के अलावा केवल टहनियां रह गयी हैं. ऐसे पेड़ों में कलाकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:00 AM
पटना : अब पार्कों की सजावट में हरे भरे पेड़ पौधों के अलावा सूखे पेड़ों की भी मदद ली जायेगी. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से अब पार्कों में वैसे पेड़ों में कलाकृति बनायी जायेगी. जो पेड़ सूख चुके हैं या उनमें पत्तियों के अलावा केवल टहनियां रह गयी हैं. ऐसे पेड़ों में कलाकारी कर उसे आकर्षक रूप में सजावट की जायेगी.
जैसे कई बार बड़े विशाल पेड़, जिनकी जड़े सड़कों के किनारे पड़े रहते हैं. उन्हें अब बाघ या सुंदर अाकृति में रखा जायेगा. इसके अलावा पंक्षियों के लिए घोसलानुमा घर बनाया जायेगा, ताकि पंक्षी उसमें अपना घोसला बना सकें. कई बार पेड़ों की सुखी टहनियों से कई ऐसी आकृति का रूप ले लेती है.
जो अलग लुक देती हैं. ऐसे में अब उन्हें और बेहतर तरीके से स्त्री व अलग तरीके से सजावट की जायेगी. इसके अलावा उन फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से चिड़ियाघर समेत छह पार्कों में सौंदयीकरण का काम किया जा रहा है. औषधीय पौधे भी लगाये जा रहे हैं, जो किसी न किसी बीमारी में मददगार साबित होते हैं. इसके साथ ही पंक्षियों के लिए वैसे उनके भोजन युक्त पौधे भी लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version