गड़बड़ी करनेवाले शिक्षक होंगे ब्लैक लिस्टेड
मूल्यांकन का मामला : छात्रों के भविष्य से खेलनेवाले शिक्षकों के अब आयेंगे बुरे दिन 158 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई पटना : उत्तरपुस्तिका में कम अंक देना, अंक जोड़ने में गलती करना, अंकों की हेराफेरी करना आदि जैसी गलतियां इस बार इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन में हुई हैं. शिक्षकों ने बड़े स्तर […]
मूल्यांकन का मामला : छात्रों के भविष्य से खेलनेवाले शिक्षकों के अब आयेंगे बुरे दिन
158 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई
पटना : उत्तरपुस्तिका में कम अंक देना, अंक जोड़ने में गलती करना, अंकों की हेराफेरी करना आदि जैसी गलतियां इस बार इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन में हुई हैं. शिक्षकों ने बड़े स्तर पर मूल्यांकन में गड़बड़ियां की हैं. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रही है, जो लगातार उत्तरपुस्तिका में अंक देने की गड़बड़ी करते आ रहे हैैं.
ऐसे शिक्षकों को समिति ब्लैक लिस्टेड करने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी. िबहार परीक्षा समिति के कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक 158 शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने मूल्यांकन में गलती की है. ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी में शिक्षकों की ऐसी लापरवाही पकड़ में आयी है, जिनके गलत मूल्यांकन के कारण छात्र फेल कर दिये गये है.
मूल्यांकन में शिक्षकों की गलती कोई नयी बात नहीं
इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन में शिक्षकों की गलती कोई नयी बात नहीं है. हर साल शिक्षक इस तरह की लापरवाही करते हैं. इसकी असर छात्रों पर होता है. उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखे होने के बावजूद शिक्षक अंक नहीं देते हैं.
इधर कुछ सालों में इंटर और मैट्रिक में स्क्रूटनी के मामले काफी बढ़ गये है. स्क्रूटनी में शिक्षकों की गलती का पता चलता है. इसके अलावा कई बार सूचना के अधिकार के तहत जब छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका निकलवाते हैं, तो शिक्षक की गलती सामने आती है. शिक्षकों की लापरवाही हर बार समिति के पकड़ में आती रही है. पहली बार समिति की ओर से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.