12 घंटे विलंब से खुलेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
पटना : पिछले सोमवार की रात्रि में बक्सर-वरुणा के बीच हुई पंजाब मेल की दुर्घटना के बाद संपूर्ण क्रांति एक्स की रफ्तार धीमी हो गयी है. इससे पिछले एक सप्ताह से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस विलंब से खुल रही है. सोमवार को नयी दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची.इससे पटना-दिल्ली संपूर्ण […]
पटना : पिछले सोमवार की रात्रि में बक्सर-वरुणा के बीच हुई पंजाब मेल की दुर्घटना के बाद संपूर्ण क्रांति एक्स की रफ्तार धीमी हो गयी है. इससे पिछले एक सप्ताह से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस विलंब से खुल रही है.
सोमवार को नयी दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची.इससे पटना-दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया. सोमवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम साढ़े पांच बजे खुलने था, लेकिन 11.30 घंटे विलंब यानी मंगलवार की सुबह पांच बजे खुलेगी. दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर-वरुणा के बीच हुई दुर्घटना के बाद संपूर्ण क्रांति एक्स की एक रैक विलंब हो गयी है. सोमवार को भी यह विलंब से पटना पहुंची, जिससे मेंटेनेंस करने में विलंब हुआ. इससे ट्रेन की समय में बदलाव किया गया है.
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों का हंगामा : संपूर्ण क्रांति के 12 घंटे लेट खुलने की घोषणा के बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों ने हंगामा किया. आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची. काफी समझाने के बाद यात्रियों को शांत कराया गया.
पटना : सोमवार को दीघा रेल पुल से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन लोकमान्य तिलक-कामख्या एसी एक्स पाटलिपुत्र जंकशन होते हुए दीघा रेल पुल से गुजरी. यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से 12:20 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंची और दीघा रेल पुल, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए गंतव्य स्टेशन पर गयी.
दानापुर मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पांच जोड़ी और ट्रेनें छह और आठ अगस्त से गुजरेंगी.
मेगा ब्लाॅक से परिचालन बाधित: पटना सिटी. पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन के बीच सोमवार की शाम पौने चार से लेकर लगभग छह बजे तक अपलाइन मेगा ब्लाॅक लगा कर पटरी पर कार्य कराया गया.
इससे आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें पटना साहिब, फतुहा, बांका घाट व अन्य स्टेशनों पर रुकी रहीं. इस दौरान धनबाद इंटरसिटी, राजगीर दानापुर, विक्रमशिला, पूर्वा एक्सप्रेस, बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. मेगा ब्लाॅक हटाने के बाद परिचालन शुरू हुआ.