दो से तीन घंटे गुल रहेगी कई मोहल्लों में बिजली
पटना : मंगलवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र के सात फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के अशोक राजपथ, पटेल नगर, बाइपास, फुलवारी, मेस, एसके पुरी और शास्त्री नगर फीडर शामिल हैं. इन फीडरों में मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ आरएमयू भी बदला जाना है. मेंटेनेंस के दौरान इन फीडरों से दो से तीन घंटे […]
पटना : मंगलवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र के सात फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के अशोक राजपथ, पटेल नगर, बाइपास, फुलवारी, मेस, एसके पुरी और शास्त्री नगर फीडर शामिल हैं. इन फीडरों में मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ आरएमयू भी बदला जाना है. मेंटेनेंस के दौरान इन फीडरों से दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
पटना सिटी में धक्के से दो फीडर ब्रेक डाउन, कटेगी बिजली : पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा व चौक फीडर की बिजली रविवार की रात एक घंटे बाधित रही.
बताया जाता है कि रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे पिकअप वैन ने सादिकपुर मोहल्ले में बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे 11 हजार का जंफर कट गया. इसके बाद लगभग डेढ़ बजे दोनों फीडरों की बिजली बहाल की गयी. दूसरी ओर मंगलवार को पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली सुबह दस से दोपहर दो बजे तक व त्रिपोलिया फीडर की बिजली सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी. इस संबंध मेंकार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि फीडर को बंद कर केबल का कार्य अशोक राजपथ पर कराया जायेगा.
प्रभावित क्षेत्र
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक : मगध महिला कॉलेज, अशोक राजपथ, चिल्ड्रेन पार्क
सुबह 11 बजे से दाेपहर एक बजे तक : पटेल नगर, जय प्रकाश नगर, शास्त्री नगर, राजा बाजार, खाजपुरा, आइजीआइएमएस
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक : बेऊर, भीखाचक, शिवपुरी, फुलवारी, पूर्णेंदु नगर, आइएएस कॉलोनी, गुरुदासपुर, एसके पुरी और चिल्ड्रेन पार्क
ढाई घंटे अंधेरे में रहा बोरिंग रोड चौराहा : सोमवार की रात आठ बजे तेज हवा के कारण विकास भवन फीडर से बीसी रोड फीडर को जोड़ने वाले बिजली के तार पर पेड़ गिर गया, जिससे बिजली के तार टूट गये. इससे विकास भवन और बीसी राय फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. विकास भवन फीडर से शीघ्र आपूर्ति बहाल कर दी गयी. हालांिक इससे बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, एसके पुरी, बसावन पार्क में बिजली गुल रही.