Advertisement
मां-बेटे की हत्या, पतोहू से पूछताछ
दानापुर. कमरे में सोये मां व बेटे पर हमला कर बदमाशों ने की वारदात दानापुर : अपराधियों ने बीती रात थाने के चमारीचक मठियापुर की रहनेवाली मन्ना देवी (65) व उनके पुत्र अशोक कुमार (40) की हत्या कर दी. दोनों को चाकू से गाेद कर और गले में रस्सी का फंदा डाल कर मारा गया […]
दानापुर. कमरे में सोये मां व बेटे पर हमला कर बदमाशों ने की वारदात
दानापुर : अपराधियों ने बीती रात थाने के चमारीचक मठियापुर की रहनेवाली मन्ना देवी (65) व उनके पुत्र अशोक कुमार (40) की हत्या कर दी. दोनों को चाकू से गाेद कर और गले में रस्सी का फंदा डाल कर मारा गया है. घटना को लेकर गांव में दहशत है़ उधर परिजनों ने मृतक अशोक की पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मृतक की पत्नी मुन्नी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच में पाया गया कि चौकी पर अटैची खुली पड़ी थी और कपड़े बिखरे थे.
कमरे में रखे दो बड़े बॉक्स खुले थे और सामान गायब थे. मृतक का मोबाइल भी गायब था. अशोक पेठिया बाजार में आलू-प्याज की मंडी में मुंशी का काम करता था.
अशोक के पेट में भोंक दिया गया था चाकू : डीएसपी ने बताया कि बगल के कमरे में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी, लेकिन उसे अशोक व उसकी मां को चाकू मारने की जरा-सा भी भनक तक नहीं लगी. इससे मृतक की पत्नी संदेह के घेरे में है. परिजनों ने भी आरोप लगाया है. इस बाबत जांच-पड़ताल कर मुन्नी देवी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की एफएसएल टीम जांच करेगी. इसको लेकर मृतक के कमरे को सील कर दिया गया है.
जमीन को लेकर भी हुआ था विवाद : बताया जा रहा है कि बगल में जमीन को लेकर भी मृतक के साथ पहले विवाद हुआ था. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि अपराधियों ने कमरे में घुस कर लूटपाट भी की है और विरोध करने पर मन्ना देवी को सिर पर हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. अशोक को भी धारदार हथियार या चाकू पेट में भोंक दिया. फिर गले में रस्सी का फांद डाल कर गले को कस दिया.
फिर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस : एक बाद फिर इतनी बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. दोहरे हत्याकांड में दानापुर व शाहपुर पुलिस अपने-अपने क्षेत्र को लेकर टालमटोल करती रही. घंटों सीमा विवाद का रिजल्ट आखिर नहीं निकला. बाद में डीएसपी ने घटनास्थल को दानापुर थाना क्षेत्र में बताया. तब जाकर दानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा.
पत्नी से झगड़ा चल रहा था अशोक का, करता था मंुशी का काम
मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि पिछले छह-सात माह पहले उसके साथ पति अशोक का झगड़ा हो गया था.
तब से पति अपनी मां के साथ कमरे में सोता था. उसके दो बच्चे हैं और दोनों बच्चों के साथ मुन्नी देवी अलग कमरे में सोती थी. मुन्नी देवी ने बताया कि मैं रविवार की सुबह अपने पुत्र यश राज (छह वर्ष) व पुत्री किसलय कुमारी (पांच वर्ष) के साथ अपनी फुआ के घर आनंद बाजार गयी थी और शाम करीब साढ़े छह बजे वापस घर आयी. सिर में दर्द के कारण अपने कमरे में दोनों बच्चों के साथ सोने चली गयी थी. शाम करीब सात बजे मेरे पति अशोक घर आये और नहाने के बाद अपनी मां के कमरे में चले गये. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे उठी, तो देखा कि सास के कमरे में लाइट जल रही है.
जब कमरे में झांका तो देखा चौकी के नीचे जमीन पर मेरे पति व सास मृत पड़े हुए हैं. उनके शोर मचाने पर लोग जुटे. मृतक के मामा श्याम नंद यादव भी पहुंच गये. मृतक के मामा श्याम नंद यादव, महेश यादव व मामी नीलम देवी ने मृतक की पत्नी मुन्नी देवी पर अपने पति व सास की हत्या करने का आरोप लगाया है.
जब एक वर्ष का था अशोक, तभी चल बसे थे पिता : अशोक जब एक साल का था, तभी उसके पिता बदरी प्रसाद का निधन हो गया था. ऐसे में मन्ना देवी ने अपने इकलौते बेटे को मां ने पिता की कमी नहीं होने दी थी. मां-बेटे की एक साथ शव यात्रा निकलती देख पूरा गांव रो उठा. अशोक पहले ट्यूशन पढ़ाता था, फिर सब्जी मंडी में वह मुंशी का काम करने लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement