IS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान जा रही बिहार की महिला दिल्ली में गिरफ्तार
पटना/नयी दिल्ली : बिहार की 28साल की एक महिला जो अफगानिस्तान जाकर आतंकी संगठन आईएसमेंशामिलहोनेकेलिए पटना सेदिल्ली पहुंची थी.लेकिन दिल्ली से काबुल के लिएफ्लाइटपकड़नेसे पहले ही उसे गिरफ्तारकरलियागया. महिलाकानाम यास्मीन मुहम्मद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यास्मीन मुहम्मद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जाकर केरला यूथ के ग्रुप को ज्वाइन करना चाहती थी. […]
पटना/नयी दिल्ली : बिहार की 28साल की एक महिला जो अफगानिस्तान जाकर आतंकी संगठन आईएसमेंशामिलहोनेकेलिए पटना सेदिल्ली पहुंची थी.लेकिन दिल्ली से काबुल के लिएफ्लाइटपकड़नेसे पहले ही उसे गिरफ्तारकरलियागया. महिलाकानाम यास्मीन मुहम्मद बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक यास्मीन मुहम्मद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जाकर केरला यूथ के ग्रुप को ज्वाइन करना चाहती थी. केरल के 21 लोगों का यह ग्रुप एक माह पहले से ही लापता है. बताया जा रहा है कि ये लोग आईएस ज्वाइन कर चुके हैं. यास्मीन मुहम्मद भी इसी ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए रविवार सुबह काबुल जाने के लिए दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंची थी, लेकिन गिरफ्तार हो गयी.
तलाकशुदा है यास्मीन
बिहार की रहने वाली यास्मीन तलाकशुदा है. वह अपने साथपांच साल के बेटे के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी. जहां से वह काबुल जाना चाहती थी. सिक्यूरिटी चेकिंग के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर ने यास्मीन को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने पर वह ऑफिसर पर चिल्लाने लगी थीऔर सुरक्षाकर्मी पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर इमिग्रेशन ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हवाले कर दिया. इसके बाद केरल पुलिस की टीम ने यास्मीन को अपनी कस्टडी में ले लिया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सोमवार को यास्मीन को केरल के कासरगोड के कोर्ट में पेश किया गया. उसके खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट की कई धाराएं लगायीगयीहै और उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
कासरगोड के अब्दुल राशिद के साथ है यास्मीन के संबंध
सूत्रों केमुताबिक यास्मीन का संबंध कासरगोड के अब्दुल राशिद के साथ था. राशिद के बारे में कहा जा रहा है कि वह केरल से आईएस ज्वाइन करने जाने वाले 21 युवकों के ग्रुप का मुख्य योजनाकार था.