पटना: बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने सवाल का जवाब तो दिये, लेकिन पूरक सवाल पूछे जाने पर तिलमिला गये. सवाल पूछने वाले सदस्य लाल बाबू प्रसाद को कहा कि चाचाजी सुनिये. इसके बाद वे जवाब दिये. जवाब के अंत में कहा कि ज्यादा चिल्लाने से नस फट जाता है.
जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि राज्य में विभिन्न अस्पतालों में 318 आयुष चिकित्सक कार्यरत है. 354 आयुष चिकित्सकों की बहाली के लिए अधिसूचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में 33 व 2013 व 2016 में 32 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति हुई.
इस पर प्रश्नकर्ता सदस्य लाल बाबू प्रसाद ने जोर से कहा कि पूरे सवाल का का जवाब नहीं दिया गया है. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य कहने लगे कि जवाब तो दे ही दिया गया.