बिहार में घर बनाना हुआ महंगा, दो पहिया वाहन पर भी बढ़ा टैक्स
पटना : बिहार विधानसभा ने आज बिहार वैट मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक 2016 के साथ आठ बिल पारित कर दिया. बिल पास होने के बाद अब बालू, गिट्टी और लोहा आदि पर सरकार ने कर बढ़ाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक सरकार कई और घरेलू चीजों पर वैट बढ़ाने जा रही है. बिहार […]
पटना : बिहार विधानसभा ने आज बिहार वैट मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक 2016 के साथ आठ बिल पारित कर दिया. बिल पास होने के बाद अब बालू, गिट्टी और लोहा आदि पर सरकार ने कर बढ़ाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक सरकार कई और घरेलू चीजों पर वैट बढ़ाने जा रही है. बिहार मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक 2016 में कई वस्तुओं पर कर की दर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत किया गया है तथा ऐसी वस्तुएं जो कि बिहार मूल्यवर्द्धित कर :वैट: अधिनियम 2005 के अंतर्गत किसी भी अनुसूची में विनिर्दिष्ट नहीं है, इस पर लागू 14.5 प्रतिशत की कर दर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया है. जानकार मानते हैं कि घर बनाने वाली सामग्री महंगी होगी और बिहार में घर बनाना पहले से ज्यादा महंगा होगा.
अधिसूचना जारी होने के बाद लागू हो जायेगा बढ़ा हुआ कर
जैसे ही इसकी अधिसूचना जारी होगी उसके बाद राज्य में बढ़ा हुआ कर लागू हो जायेगा. जिन चीजों पर पहले पांच फीसदी वैट लगता था अब उसपर छह फीसदी लगेगा. सरकार ने वैट की दर में आधा से एक फीसदी तक की वृद्धि की है. इसके दायरे में दवाई, बर्तन, कागज, कलम, माचिस,मोमबती और चायपत्ती के साथ किरोसिन और बालू, गिट्टी शामिल है. ठीक उसी तरह सरकार ने कई अन्य वस्तुओं पर लगने वाले कर को बढ़ाया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान, दो पहिया और चार पहिया वाहन और मिठाईयां, ब्रांडेड नमकीन शामिल होंगे.
संशोधन का प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ
बिहार विधानसभा द्वारा आज पारित विधेयकों में सात विधेयक सर्वसम्मति से स्वीकृत हुए जबकि बिहार मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक 2016 भाजपा के विरोध के कारण उसके द्वारा वोटिंग कराए जाने की मांग किए जाने पर इस विधेयक के पक्ष में 151 मत और विरोध में 51 मत पड़े और विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया.