103 बोतल शराब के साथ तस्कर धराया
बिहटा : मंगलवार को अहले सुबह बिहटा जीआरपी थानाप्रभारी ने 103 बोतल अंगरेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान भोजपुर आरा ,पकरी निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र निरंजन उर्फ दीपक कुमार सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि जीआरपी थानाप्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अहले […]
बिहटा : मंगलवार को अहले सुबह बिहटा जीआरपी थानाप्रभारी ने 103 बोतल अंगरेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान भोजपुर आरा ,पकरी निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र निरंजन उर्फ दीपक कुमार सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि जीआरपी थानाप्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अहले सुबह बिहटा स्टेशन पर देशी शराब की खेप उतरने वाली है.
सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी थानाप्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इसके बाद 2333 उप विभूति एक्सप्रेस बिहटा स्टेशन पर आकर रुकी. ट्रेन के रुकते ही एसी टू बोगी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक के उतरने पर जीआरपी ने उससे पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के दौरान युवक भागने लगा, तो पुलिस ने पकड़ कर उसकी बैग की तलाशी ली, जिसमें पांच एयर बैग में रखे 103 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान बताया कि आरा के एक शराब व्यवसायी के निर्देश पर बंगाल से शराब लेकर पार्टी को होम डिलिवरी देते हैं. उक्त ट्रेन पर और भी मेरे साथी शराब लेकर आरा के लिए गये हैं. मुझे बिहटा में स्टेशन के बाहर डिलिवरी देनी थी.