दो दिनों में राजधानी में 21.2 एमएम बारिश
पटना : बारिश का इंतजार करनेवाले पटना के लोगों को सोमवार से बदले मौसम की चाल समझ में नहीं आ रही है. हालात यह है कि अचानक से लोग धूप से जलने लगते हैं, तो तुरंत हुई बारिश से भींग भी जाते हैं. सोमवार शाम में पटना सिटी के आस-पास बने लो प्रेशर ने राजधानी […]
पटना : बारिश का इंतजार करनेवाले पटना के लोगों को सोमवार से बदले मौसम की चाल समझ में नहीं आ रही है. हालात यह है कि अचानक से लोग धूप से जलने लगते हैं, तो तुरंत हुई बारिश से भींग भी जाते हैं.
सोमवार शाम में पटना सिटी के आस-पास बने लो प्रेशर ने राजधानी के कई हिस्सों में बारिश करायी. इस दौरान सोमवार को जहां 11 एमएम बारिश हुई, वहीं यह आंकड़ा मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे 21.2 पहुंच गया. हालांकि बीती देर रात 12 बजे और दो बजे आधे-आधे घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र में पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को दिन में गरमी रहेगी और कभी भी कहीं पर बारिश हो सकती है, लेकिन चार अगस्त से पूरे बिहार में मध्यम बारिश होने की संभावना है.