बैंक कर्मी को बंधक बना अपराधियों ने छीने बाइक व मोबाइल
पटना : आइडीबीआइ बैंक कर्मी हरप्रीत सिंह व उसके दोस्त को अपराधियों ने बंधक बनाया और उनके मोबाइल व बाइक छीन कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार की शाम शास्त्रीनगर थाने के शेखपुरा इलाके में घटित हुई. इसके बाद वह किसी तरह से बंधन से मुक्त हुआ और फिर पुलिस को सूचना दी. हरप्रीत […]
पटना : आइडीबीआइ बैंक कर्मी हरप्रीत सिंह व उसके दोस्त को अपराधियों ने बंधक बनाया और उनके मोबाइल व बाइक छीन कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार की शाम शास्त्रीनगर थाने के शेखपुरा इलाके में घटित हुई.
इसके बाद वह किसी तरह से बंधन से मुक्त हुआ और फिर पुलिस को सूचना दी. हरप्रीत ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी और फिर शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर करने का निर्देश दिया गया. शास्त्रीनगर पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है. हरप्रीत सिंह भिखना पहाड़ी इलाके के रहने वाले हैं.
उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को घटना के संबंध में लिखित जानकारी दी है कि वे आइडीबीआइ बैंक फ्रेजर रोड से अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ शाम में शेखपुरा गये. वहां कुछ देर वे लोग रुके और इसी बीच चार-पांच अज्ञात लोग पहुंचे और उन्हें शेखपुरा में सुनसान जगह पर बंधक बना लिया और फिर मारपीट की गयी. इसके बाद उन लोगों द्वारा पांच लाख मांगे गये. लेकिन, वे लोग पैसे कहां से देते. इसके बाद अपराधी मोबाइल व बाइक लेकर भाग गये और उन्हें उसे उसी अवस्था में छोड़ गये.
वे घटना के बाद काफी हड़बड़ाये हुए थे और किसी तरह मुक्त होने के बाद सीधे अपने घर पहुंचे. इसी बीच पीरबहोर पुलिस की गश्ती टीम मिली. जानकारी देने पर उन्हें पीरबहोर थाना लाया गया. उनकी शिकायत पर शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. छानबीन की जा रही है.