profilePicture

दोहरा हत्याकांड : अपराधियों का सुराग नहीं

दानापुर : 24 घंटे के बाद भी चमारीचक हत्याकांड में पुलिस को सुराग नहीं मिला है. मां मन्ना देवी व बेटे अशोक के हत्यारे गिरफ्त से दूर हैं. वहीं, मृतक अशोक के मामा गिरिजन राय के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. शाहपुर थाने के मठियापुर निवासी मामा गिरजन राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:25 AM
दानापुर : 24 घंटे के बाद भी चमारीचक हत्याकांड में पुलिस को सुराग नहीं मिला है. मां मन्ना देवी व बेटे अशोक के हत्यारे गिरफ्त से दूर हैं. वहीं, मृतक अशोक के मामा गिरिजन राय के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. शाहपुर थाने के मठियापुर निवासी मामा गिरजन राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि आपसी रंजिश व दुश्मनी को लेकर मेरी बहन भांजे की अपराधियों ने हत्या कर दी.
साथ ही कमरे में रखे बॉक्स व अटैची से जेवरात समेत रुपये भी लूट लिये. उन्होंने मृतक की पत्नी सीमा देवी उर्फ मुन्नी देवी पर संदेह जाहिर किया है़ वहीं, मृतक अशोक की पत्नी मुन्नी देवी 24 घंटे से थाने में हैं. हालांकि मुन्नी के मायके से कोई भी हाल चाल तक पूछने अब तक नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version