पालीगंज : बिहार में पालीगंज के खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के बनौली बुजुर्ग गांव में मंगलवार की सुबह घर में पति ने पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार बनौली बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र राम की पत्नी ज्ञांति देवी (40 वर्ष) पटना में रह कर चौका-बरतन का काम करती थी. सत्येंद्र गांव पर ही रहता है. सोमवार की शाम उसकी पत्नी घर आयी थी.
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की सुबह उक्त महिला को शौच जाते लोगों ने देखा. इसके बाद लोगों ने उसे वापस जाते भी देखा. करीब सात बजे सत्येंद्र ने गांव में लोगों को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या गला रेत कर कर दिया है और शव को घर में ही बोरे में बांध कर रख दिया है.
उसने ग्रामीणों को बताया कि उसकी पत्नी की पटना में किसी और से अवैध संबंध था और वह उसके साथ मिल कर मेरी हत्या कराना चाहती थी, इसलिए हमने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बाद में वह गांव छोड़ भाग गया. हालांकि, ग्रामीणों ने सत्येंद्र को विक्षिप्त बताया. वहीं मृतका के पिता बेदौली, शकुराबाद निवासी नन्हे राम ने खीरी मोड़ थाने में अपने दामाद सत्येंद्र राम पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.