प्रतिभा सम्मान समारोह छह को, 70 स्कूलों ने भेजी सूची
30 जुलाई से विभिन्न जिलों में चल रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह पटना : अपने विद्यालयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रभात खबर प्रत्येक जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्मानित कर रहा है. इसकी शुरुआत 30 जुलाई को कटिहार, गया व सीवान से हो चुकी है. विभिन्न जिलों में यह सम्मान समारोह […]
30 जुलाई से विभिन्न जिलों में चल रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह
पटना : अपने विद्यालयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रभात खबर प्रत्येक जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्मानित कर रहा है. इसकी शुरुआत 30 जुलाई को कटिहार, गया व सीवान से हो चुकी है.
विभिन्न जिलों में यह सम्मान समारोह 13 अगस्त तक चलेगा. पटना की प्रतिभाओं को छह अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जायेगा. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनको यह सम्मान मिलेगा.
शामिल होने के लिए प्रक्रिया
सम्मान समारोह में शामिल होने
के लिए स्कूल को टॉपरों की सूची प्रभात खबर को उपलब्ध करानी
होगी. प्रतिभा सम्मान के लिए पटना में अब तक करीब 70 स्कूलों ने विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी है. विद्यार्थियों की सूची के साथ उनके मोबाइल नंबर दिया जाना अनिवार्य है. बिहार बोर्ड और आइसीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूल 10वीं के तीन और 12वीं के तीनों संकाय से टॉप थ्री विद्यार्थियों की सूची भेज सकते हैं. सीबीएसइ के स्कूलों में दसवीं के 10 सीजीपीए व 12वीं के तीनों संकाय के टॉप थ्री विद्यार्थियों की सूची भेजी जा सकती है.
इमेल भी कर सकते हैं
आवेदन प्रभात खबर के कार्यालाय या फिर इमेल द्वारा भी भेजा जा सकता है. इमेल brand.patna@prabhatkhabar.in या ram.mukund@prabhatkhabar.in पर किया जा सकता है. प्रतिभा सम्मान सूबे के प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. पिछले साल बिहार के 26000 छात्रों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान समारोह 2011 से लगातार सूबे के सभी जिलों के अव्वल विद्यार्थियों को दिया जा रहा है. ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिये 9835488761 पर संपर्क करें.