अब पीएमसीएच में बेड पर ही हो जायेगा मरीजों का एक्स-रे
पोर्टेबल एक्सप्रेस की सुविधा इसी महीने से मिलेगी मरीजों को पटना : अब पीएमसीएच में भरती मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए बच्चा वार्ड, या फिर एक्स-रे सेंटर नहीं जाना पड़ेगा. अब मरीजों के बेड पर ही कर्मचारी आयेंगे और उनका एक्स-रे हो जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पोर्टेबल एक्स-रे का प्रयोग करने जा रहा […]
पोर्टेबल एक्सप्रेस की सुविधा इसी महीने से मिलेगी मरीजों को
पटना : अब पीएमसीएच में भरती मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए बच्चा वार्ड, या फिर एक्स-रे सेंटर नहीं जाना पड़ेगा. अब मरीजों के बेड पर ही कर्मचारी आयेंगे और उनका एक्स-रे हो जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पोर्टेबल एक्स-रे का प्रयोग करने जा रहा है.
इस मशीन की मदद से एक्स-रे वार्ड के बेडों पर भरती मरीजों को उसी जगह एक्स-रे कर दिया जायेगा. इस संबंध में पीएमसीएच ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सूत्रों के अनुसार पोर्टेबल एक्सप्रेस के लिए बननेवाले ऑफिस का भी चयन कर लिया गया है.
अस्पताल सूत्रों की मानें, तो ओपीडी के बगल में इसके लिए जगह दी गयी है. हालांकि, यह पीपीपी मोड पर संचालित रहेगा, लेकिन मरीजों की सुविधा को देखते हुए इसको नि:शुल्क रखा गया है. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि इसी महीने से पोर्टेबल एक्स-रे शुरू होने जा रहा है. यह सुविधा मरीजों को नि:शुल्क दी जायेगी. गंभीर रूप से भरती मरीजों के बेडों पर कर्मचारी जाकर एक्स-रे करेंगे.