गरीबों पर नहीं बढ़ेगा कर वृद्धि का लोड : विजेंद्र
पटना : टैक्स वृद्धि का बिहार के गरीबों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. सूबे में गरीबों की भी क्रय क्षमता बढ़ी है, बिहार के ग्रोथ-रेट तो बढ़ा ही है. बिहार में कोई खान-खदान तो है नहीं, बावजूद इसके वाणिज्य कर विभाग ने 17. 378 करोड़ का कर वसूली का रिकॉर्ड बनाया है. अगले वित्तीय […]
पटना : टैक्स वृद्धि का बिहार के गरीबों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. सूबे में गरीबों की भी क्रय क्षमता बढ़ी है, बिहार के ग्रोथ-रेट तो बढ़ा ही है. बिहार में कोई खान-खदान तो है नहीं, बावजूद इसके वाणिज्य कर विभाग ने 17. 378 करोड़ का कर वसूली का रिकॉर्ड बनाया है. अगले वित्तीय वर्ष में विभाग 22 हजार करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य बना रहा है. मंगलवार को विधान सभा में वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र यादव बिहार मूल्यवर्द्धित कर संशोधन विधेयक पर बोल रहे थे.