बिहार : पटना में कंपनी के कर्मी से सरेशाम 5 लाख रुपये से भरा बैग छीना, फरार

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड में दो अपराधियों ने मंगलवार को सर्वोदय मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग कर्मचारी सुरेश्वर प्रसाद से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. वह स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर अपने कार्यालय जा रहे थे. दोनों अपराधी एक बाइक पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:49 AM
पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड में दो अपराधियों ने मंगलवार को सर्वोदय मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग कर्मचारी सुरेश्वर प्रसाद से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. वह स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर अपने कार्यालय जा रहे थे. दोनों अपराधी एक बाइक पर सवार थे और एक ने हेलमेट लगा रखा था. घटना हरिहर चैंबर्स के पास मनमोहन स्वीट्स के सामने हुई.
बताया जाता है कि बैग छीनने के क्रम में सुरेश्वर प्रसाद ने बैग को नहीं छोड़ा और वे भी कुछ दूर तक घसीटते चले गये. बैग का हैंडल उनके पास रह गया और बैग का बाकी हिस्सा अपराधी ले लेकर फरार हो गये. इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्टेट बैंक व सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला है और अपराधियों की पहचान की जा रही है.
सर्वोदय प्राइवेट लिमिटेड के तहत ही गोल्ड जिम संचालित किया जाता है. कंपनी के कर्मचारी सुरेश्वर प्रसाद अपने एक अन्य कर्मचारी अपूर्व के साथ अलंकार पैलेस बिल्डिंग स्थित एसबीआइ बैंक से पैसे निकालने गये थे.
वे वहां से पांच लाख निकालने के बाद पैदल ही नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच वे जैसे ही बोरिंग रोड मनमोहन स्वीट्स के पास पहुंचे, बाइक सवार दो अपराधियों ने अचानक झपट्टा मार कर बैग छीन लिया और फरार हो गये. सुरेश्वर प्रसाद ने तुरंत ही अपनी कंपनी के अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी. यह आशंका जतायी जा रही है कि बैंक से ही उन पर नजर रखी जा रही होगी और वे जैसे ही पैसे निकल कर आगे बढ़े, वैसे ही घटना को अंजाम दे दिया गया. सुरेश्वर प्रसाद ने बताया कि सब कुछ इतना अचानक हुआ कि मुझे समझने में देर हो गयी.
सर्वोदय मार्केटिंग प्राइवेट लि. के कर्मी अलंकार पैलेस स्थित एसबीआइ से पैसे निकाल कर नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी मनमोहन स्वीट्स के पास अपराधियों ने रुपये भरा बैग छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version