बिहार : स्वास्थ्य विभाग में 8 हजार पदों पर बहाली, जानें

पटना : बिहार के वैसे युवाओं के लिये खुशखबरी है जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं. बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर बहाली निकालने जा रहा है. जिसमें एएनएम के सात हजार पदों के अलावा ड्रेसर जैसे पदों के लिये 1300 सौ पदों को भरा जायेगा. इसके लिये विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 4:01 PM

पटना : बिहार के वैसे युवाओं के लिये खुशखबरी है जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं. बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर बहाली निकालने जा रहा है. जिसमें एएनएम के सात हजार पदों के अलावा ड्रेसर जैसे पदों के लिये 1300 सौ पदों को भरा जायेगा. इसके लिये विभाग ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग सूचना दे दी है. बिहार विधान परिषद में सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में ड्रेसर के 1916 पद स्वीकृत हैं. मंत्री ने बताया कि फिलहाल ड्रेसरों की संख्या काफी कम है. संख्या के हिसाब से वह मात्र 329 हैं. इन पदों को भरने के लिये अधिसूचना आयोग को भेज दी गयी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में परिषद सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों के भोजन की राशि दोगुनी कर दी गयी है. यह व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में लागू हो गयी है. मंत्री के मुताबिक अब अस्पताल में भरती मरीजों को भोजन के लिये पचास रुपये की जगह सौ रुपये का भोजन एवं नाश्ता मुहैया कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version