पटना : डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के दंत चिकित्सकों के सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 साल निर्धारित करने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश में इनकी आयु सीमा अन्य चिकित्सक संवर्ग की तरह 67 वर्ष कर दिये जाने से समस्या उत्पन्न हो सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 दिसंबर 2011 को जारी एक पत्र के अनुसार डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दंत चिकित्सकों के सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 से 65 साल की गयी थी.
देश के सभी डेंटल कॉलेज के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों का पालन करना बाध्यता है. बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कहा था कि अन्य चिकित्सक संवर्ग की तरह प्रदेश में दंत चिकित्सकों के सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 67 साल कर दी जायेगी.