20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान व गाड़ी में तोड़फोड़

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में धरहरा हाउस स्थित जनता इलेक्ट्रिक दुकान में दुकान मालिक ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह एवं इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी रंजन कुमार जैन के बीच मारपीट हुई. एक पक्ष ने दुकान में तोड़-फोड़ करने, लूटपाट करने और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष ने भी मारपीट […]

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में धरहरा हाउस स्थित जनता इलेक्ट्रिक दुकान में दुकान मालिक ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह एवं इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी रंजन कुमार जैन के बीच मारपीट हुई. एक पक्ष ने दुकान में तोड़-फोड़ करने, लूटपाट करने और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष ने भी मारपीट कर घायल करने और गाड़ी में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को लिखित जानकारी दी है.

इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोगों को चोटें आयी है. दुकानदार ब्रज किशोर प्रसाद सिंह (इंद्रपुरी, केसरी नगर, पाटलिपुत्र) ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में तीन बजे बोरिंग केनाल रोड के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट निवासी रंजन कुमार, ऋषि जैन, साहिल जैन अपने चार-पांच लोगों के साथ दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. उन्होंने बताया है कि ऋषि जैन हाथ में रिवॉल्वर लिये था और उसने सिर में सटा दिया. इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

उनलोगों ने गल्ला से 25 हजार रुपया लूट लिया और पिस्तौल के बट से मार कर दुकान में रहे मिस्त्री शिवशंकर एवं रामनंदन को घायल कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने हथियार के बट से दुकान के अंदर तोड़-फोड़ करते हुए शीशा तोड़ दिया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रंजन कुमार जैन (इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, बोरिंग केनाल नम्बर, फ्लैट संख्या 401 निवासी) ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने और गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका कोलकाता का रिश्तेदार अनवेष कोठारी बिजली का सामान लाने और एक मिस्त्री को साथ लाने के लिए दुकान पर गया था. जहां उनके साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. बुद्धा कॉलोनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मो. सरवर आलम ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित जानकारी पर कांड अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें