जायजा. डीएम ने मनोज कमलिया स्टेडियम के हालात को देखा
मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश िदया कि स्टेडियम में सिर्फ खेल की गतिविधि होगी.
पटना सिटी : मंगल तालाब के चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था करें और हाइ मास्ट लाइट लगवाएं, दरअसल मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम का निरीक्षण करने बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल आये थे. निरीक्षण में ही निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया. जिलाधिकारी ने तालाब के चारों तरफ नियमित साफ-सफाई अभियान चलाने को भी कहा.
स्टेडियम में होगी सिर्फ खेल की गतिविधि
स्टेडियम में निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी ने स्टेडियम में बैठी महिलाओं से पूछा आप क्या कर रही हैं, इस महिलाओं ने कहा कि भजन, प्रवचन व सत्संग करते हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने स्टेडियम में शौचालय व पानी की व्यवस्था को देखा, फिर वहां से जिम की ओर रवाना हुए. जिम की स्थिति देखी और जिम के लिए ट्रेनर रखने का निर्देश दिया. साथ ही दो लाख रुपये से ताइक्वांडों की व्यवस्था करने को कहा. जिलाधिकारी ने एसडीओ योगेंद्र सिंह से स्पष्ट कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह सुनिश्चित करें कि खेल के अलावा किसी तरह की राजनीतिक व सांस्कृतिक गतिविधि स्टेडियम के अंदर नहीं हो.
जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रैल में आयोजित होनेवाले पटना साहिब महोत्सव या शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान दिसंबर माह में स्टेडियम में खेल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा. साथ ही मंगल तालाब विकास समिति के लिए नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. पवेलियन के बीच महिलाओं व बुजुर्गों के बैठने के लिए सीमेंट बेंच लगाया जायेगा. जिलाधिकारी ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र के बारे में जानकारी ली और बिहार हितैषी पुस्तकालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार, एडीएम राजस्व, एसडीओ योगेंद्र सिंह, ट्रैफिक एसपी पीके दास, डीसीएलआर ललित भूषण रंजन व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डीएम ने खेला क्रिकेट
निरीक्षण के दरम्यान मनोज कमलिया स्टेडियम में खेल रहे बच्चों के साथ जिलाधिकारी ने दो बॉल पर बैटिंग की. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए स्टेडियम में जलजमाव की समस्या को दूर कर मिट्टी भराई, चाहरदीवारी का निर्माण, पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था को ठीक किया जायेगा.
गुरुपर्व को लेकर किया पार्किंग स्थल का निरीक्षण
पटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व में आने वाले वाहनों के ठहराव हेतु बाइपास थाना के दक्षिण में चिह्नित 70 एकड़ खेतिहर जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था होगी, बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दरम्यान वहां की व्यवस्था को विकसित करने का निर्देश दिया.