गैंगरेप पीड़िता के परिवार को नहीं मिली मदद
पटना : मोतिहारी के पिपरा थाना में आठ साल की बच्ची से घटी गैंग रेप की घटना में पीड़ित परिवार को अब तक मोतिहारी जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं दी गयी है. 15 जून को अपराधियों ने मासूम के साथ इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था. परिजनों का कहना है कि […]
पटना : मोतिहारी के पिपरा थाना में आठ साल की बच्ची से घटी गैंग रेप की घटना में पीड़ित परिवार को अब तक मोतिहारी जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं दी गयी है. 15 जून को अपराधियों ने मासूम के साथ इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद प्रशासन की ओर से कोई विशेष मदद नहीं मिली. यहां तक कि विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के तहत मिलने वाली राशि भी अब तक नहीं दी गयी है. परिजनों ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से मिल कर इसकी लिखित शिकायत की है.
पीड़ित के चचेरे भाई ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में वहां के डीएम अनुपम कुमार से मुलाकात की तो उनका रवैया ढुलमुल था. मंजू वर्मा ने पूरे मामले में डीएम को जांच कर जल्दी पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आदेश जारी किया है. मालूम हो कि बिहार विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये मिलते हैं जो एफआइआर, मेडिकल रिपोर्ट और प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट पर किश्तवार दिये जाते हैं. बलात्कार की पीड़ित बच्ची अभी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती है.