किशोरी से छेड़छाड़
बख्तियारपुर : एक मनचले युवक ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और सरेआम उसे पटक कर लहूलुहान कर दिया. यह घटना राघोपुर मोहल्ले के पास स्थित मवेशी हाट के समीप की है. किशोरी इंटर की छात्रा है. किशोरी बुधवार की सुबह रानीसराय से कोचिंग करने के लिए बख्तियारपुर आ रही थी. इसी दौरान राघोपुर […]
बख्तियारपुर : एक मनचले युवक ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और सरेआम उसे पटक कर लहूलुहान कर दिया. यह घटना राघोपुर मोहल्ले के पास स्थित मवेशी हाट के समीप की है.
किशोरी इंटर की छात्रा है. किशोरी बुधवार की सुबह रानीसराय से कोचिंग करने के लिए बख्तियारपुर आ रही थी. इसी दौरान राघोपुर निवासी विनय कृष्णा यादव के पुत्र बबलू ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ की़ किशाेरी द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग जुटे और काफी मशक्कत के बाद किशोरी को युवक के शिकंजे से छुड़ाया व पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.