गिरिराज का हिंदुओं को लेकर विवादित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पटना : विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का एक और विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. यू ट्यूब समेत सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहको हिंदुओंकेलिएअशोभनीय शब्द का इस्तेमाल करतेदिखाया गया है. बताया जा रहा है कि […]
पटना : विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का एक और विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. यू ट्यूब समेत सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहको हिंदुओंकेलिएअशोभनीय शब्द का इस्तेमाल करतेदिखाया गया है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है लेकिन इस वीडियो की रिकार्डिग की तारीख स्पष्ट नहीं है. हालांकि घटनाक्रम से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि यह 15 जुलाई, 2016 के बाद का है.उधर, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं किया जा सकता है. वीडियो में गिरिराज सिंह को कुछ लोगों के साथ एक कमरे में बैठे हुए दिखाया गया है. इस दौरान गिरिराज कहते दिख रहे हैं कि हिंदुओं जैसा कोई हिजड़ा कौम नहीं.
वीडियो में गिरिराज सिंह ने पटना के कारगिल चौक और आरा के रानीसागर की घटना का हवाला देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो कोई पटना के करगिल चौक पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता, ऐसा करने वाले को लोग एक-एक ढेला (पत्थर) मार कर उसकी जान ले लेते.
वहीं, मीडिया रिपोट के मुताबिक इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि निजी बातचीत को इस तरह से सार्वजनिक किये जानेकोउचितनहींठहरायाजा सकता है.
मालूम हो कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह धर्मांतरण, लव जिहाद, पाकिस्तानी स्कूल पर हमले व बीफ के मुद्दे पर दिये गये बयान को लेकर चर्चा में रह चुके है. फिलहाल इस वीडियो केवायरलहोने के साथही गिरिराज सिंह के बयानको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है.