तीन बच्चों की मां से शादी रचाने कोर्ट पहुंचा एक बच्चे का पिता, फिर क्या हुआ पढ़ें…

पटना: बिहार के भभुआ सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला.दरअसल,समाज की बनायी परंपराको तोड़कर शादीशुदा और एक बच्चे का पिता रामराज सिंह तीन बच्चों की मां और रिश्ते की साली को लेकर शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. उनकी इस शादी की भनक साली के पति और रामराज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:38 PM

पटना: बिहार के भभुआ सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला.दरअसल,समाज की बनायी परंपराको तोड़कर शादीशुदा और एक बच्चे का पिता रामराज सिंह तीन बच्चों की मां और रिश्ते की साली को लेकर शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. उनकी इस शादी की भनक साली के पति और रामराज की पत्नी को लग गयी. जिसके बाद दोनों अपने-अपने बच्चों को गोद में लेकर कोर्ट में पहुंच गये और हंगामा करने लगे. देखते ही देखते कोर्ट परिसर अखाड़ा बन गया.

मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रामराज सिंह का अपनी साली के साथ कई सालों से प्रेमप्रंसग चल रहा था.जिसको लेकर दोनों के घर में कई बार विवाद हो चुका था. विरोध के सख्त होने पर इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लियाऔर बुधवार को कोर्ट पहुंच गये. वकील लिखापढ़ी की तैयारी कर रहे थे.इसी बीच रामराज सिंह की पत्नी, बेटे को गोद में लिए कोर्ट पहुंच गयी और कभी वकील से तो कभी अपने पति से शादी नहीं करने की गुहार करने लगी.

मामला फैलते ही कोर्ट में लोगों की भीड़ लग गयी.इसीबीच रामराज सिंह की साली का पति अपने तीन बच्चों के साथ कोर्ट परिसर पहुंच गया.जिसकेबाद उसके और रामराज सिंह के बीच खूब बहस भी हुआ. हालांकि प्रेमी जोड़ा किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस सबके बीच मामले की जानकारी मिलने परपुलिस मौके पर पहुंची और सभी को लेकर थाने चली गयी. देर शाम तक सभी पक्षों में पुलिस सुलह कराने की कोशिश में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version