गैंगस्टर संतोष झा का खुलासा, राजनीति में मेरे चिराग पासवान से मधुर संबंध

पटना / दरभंगा : इंजीनियर डबल मर्डर मामले में जेल में बंद गैंगस्टर संतोष झा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. संतोष झा ने मीडिया को बयान दिया है कि एलजेपी नेता और सांसद चिराग पासवान से उसके काफी मधुर संबंध हैं. संतोष झा के मुताबिक वह चिराग पासवान के अनुरोध पर विधान सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 4:11 PM

पटना / दरभंगा : इंजीनियर डबल मर्डर मामले में जेल में बंद गैंगस्टर संतोष झा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. संतोष झा ने मीडिया को बयान दिया है कि एलजेपी नेता और सांसद चिराग पासवान से उसके काफी मधुर संबंध हैं. संतोष झा के मुताबिक वह चिराग पासवान के अनुरोध पर विधान सभा का चुनाव भी लड़ने वाला था. कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में संतोष झा ने यह स्वीकार किया. कथित रुप से पीपुल्स आर्मी लिबरेशन का मुखिया संतोष झा का कहना था कि वह केस में नहीं फंसता तो चुनाव जरूर लड़ता. गैंगस्टर के मुताबिक उसे सरकार ने जानबूझकर झूठे केस में फंसाया है.

पेशी के दौरान की मीडिया से बात

संतोष झा ने मीडिया को यह बताया कि वह राजनीति को बेहतर मानता है. वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहता है. संतोष झा ने स्पष्ट कहा कि राजनीति में उसका संबंध सबसे अच्छा चिराग पासवान से हैं और 2015 के विधानसभा चुनाव में लोजपा से उसे टिकट भी मिलने वाला था. पर उसी वक्त उसके ऊपर सरकार ने झूठे मुकदमे कर फंसा दिया.

मुझे राजनीतिक दुश्मनों ने फंसाया-संतोष

डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद संतोष झा का कहा है कि उसके कई राजनीतिक दुश्मन हैं. संतोष के मुताबिक समय आने पर वह सबके नामों का खुलासा करेगा. संतोष के मुताबिक क कुछ नेता उसे फंसान की कोशिश कर रहे हैं. उसके नाम का उपयोग किया जा रहा है.

संतोष झा पहले नक्सली था

गौरतलब हो कि शिवहर जिले का रहने वाला संतोष झा सबसे पहले नक्सलियों के संपर्क में आया. उसने पर नक्सल ग्रुप के साथ मिलकर अपने लिये एक गिरोह का निर्माण कर लिया और उसने उत्तर बिहार और नेपाल के अपराध की दुनिया में अपने को स्थापित किया. बताया जाता है कि संतोष झा की कमाई करोड़ों में है. पांच पुलिस वालों की हत्या के अलावा जिला पार्षद नवल राय की हत्या से भी उसका नाम जुड़ा रहा है.

Next Article

Exit mobile version