हर बिचौलिये पर नजर रखेगा कैमरा

पटना: जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलिये अब नहीं बच पायेंगे. कार्यालय में प्रवेश करते ही वे कैमरे में कैद हो जायेंगे. इसके बाद उन्हें गिरफ्त में लेकर कार्रवाई होगी. जिला परिवहन कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. बिचौलिये पर नजर रखने के लिए कार्यालय परिसर में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 9:00 AM

पटना: जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलिये अब नहीं बच पायेंगे. कार्यालय में प्रवेश करते ही वे कैमरे में कैद हो जायेंगे. इसके बाद उन्हें गिरफ्त में लेकर कार्रवाई होगी. जिला परिवहन कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. बिचौलिये पर नजर रखने के लिए कार्यालय परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

डीटीओ चैंबर में एक बड़ा सा स्क्रीन रहेगा, जिस पर कैमरे में आनेवाले लोगों की तसवीर के साथ ही कार्यालय में होनेवाली गतिविधि देखी जा सकती है. जिला परिवहन कार्यालय तीन भवनों में संचालित होता है.

तीन साल पहले भी जिला परिवहन कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा था. लेकिन एकाध साल के बाद वह काम करना बंद कर दिया गया. कार्यालय के रिमॉडलिंग को लेकर कैमरे सहित सब सामान भी जहां-तहां रख दिया गया.

अलग-अलग शाखाओं में लगेंगे कैमरे
जिला परिवहन कार्यालय का काम अलग-अलग तीन जगहों पर होता है. बिस्कोमान भवन के चौथे तल्ले पर मूल कार्यालय है. यहां छह कैमरे लगने हैं. चार कैमरे कार्यालय के अंदर व दो कैमरे कार्यालय के बाहर लगेंगे. बिस्कोमान टावर के प्रथम तल्ले पर टैक्स टोकन कटने सहित कई अन्य कार्य निष्पादित होते हैं. वहां पर दो कैमरे लगेंगे. बिस्कोमान टावर के चौथे तल्ले पर लर्निग लाइसेंस बनाने की जगह दो कैमरे लगने हैं. डीटीओ चैंबर में बड़ा टीवी स्क्रीन रखा जाएगा, जहां से वे हर तरह की गतिविधि पर नजर रख सकेंगे.

तीन साल पहले भी लगा था कैमरा
बिचौलियों पर नजर रखने के लिए तीन साल पहले भी कैमरा लगा था. उस वक्त जिला परिवहन कार्यालय का काम दो जगहों पर निष्पादित होता था. मूल कार्यालय में तीन व टैक्स टोकन सहित अन्य कई कार्य निष्पादित होने की जगह दो कैमरे लगे थे.

एक से अधिक आवेदन करने वालों पर होगी कार्रवाई
बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि कार्यालय में प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सके. एक से अधिक आवेदन, टैक्स टोकन जमा करनेवाले पर भी कार्रवाई होगी. आवेदक स्वयं कार्यालय उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करें. किसी तरह की परेशानी होने की स्थिति में लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं. कार्यालय में सहयोग के लिए दो एडीटीओ जय प्रकाश नारायण व अमिताभ कुमार सिन्हा भी हैं.
दिनेश कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version