पीडीएस दुकानदार वसूल रहे अधिक पैसे
पटना : जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों की मासिक समीक्षा की गयी. इसमें राशन देने के नाम पर गरीबों से अधिक पैसा लिए जाने की बात सामने आयी है. कई दुकानों से लोगों को राशन ही नहीं मिलता है. लाभुक जब संचालक से पूछते हैं, तो उनका जवाब होता है कि जब राशन आयेगा, […]
पटना : जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों की मासिक समीक्षा की गयी. इसमें राशन देने के नाम पर गरीबों से अधिक पैसा लिए जाने की बात सामने आयी है. कई दुकानों से लोगों को राशन ही नहीं मिलता है. लाभुक जब संचालक से पूछते हैं, तो उनका जवाब होता है कि जब राशन आयेगा, तो मिलेगा. डीएम की इस समीक्षा के बाद अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इन शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें.
40 से अधिक दुकानों में मिली अनियमितता
समीक्षा में 40 से अधिक दुकानों में अनियमितता पायी गयी है, जिन्हें पत्र भेज उनकी अनियमितता के बारे में पूछा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो उनके संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. इसके पूर्व भी 11 दुकानों पर छापेमारी के दौरान कमियां पायी गयी थीं. इन्हें भी पत्र भेजा गया था. इनको 10 अगस्त तक अपना पक्ष रखना है, वरना कार्रवाई होगी. किसी भी हालत में दोषी को नहीं बख्शा जायेगा.
लाभुकों को अनाज मिले इसकी की गयी समीक्षा
जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लाभुकों को पूरा अनाज मिले, इसको लेकर समीक्षा की गयी है.
कुछ दुकानों के बारे में शिकायत मिली है कि संचालक राशन के बदले अधिक पैसा लेते हैं. इसके अलावा उन दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है, जहां लाभुकों को समय पर राशन नहीं दिया जाता है. दोषी पाये गये तो होगी कार्रवाई.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना