11 तक सभी ट्रैफिक सिगनल करें ठीक, वरना कार्रवाई
पटना : राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर हो और लोगों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर सभी जगहों पर ट्रैफिक सिगनल लगाये गये हैं. लेकिन, बेली रोड, डाकबंगला व सगुना मोड़ जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लाइट खराब रहती है या इसकी समय सीमा को भीड़ के अनुसार तय नहीं किया गया है. ऐसे […]
पटना : राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर हो और लोगों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर सभी जगहों पर ट्रैफिक सिगनल लगाये गये हैं. लेकिन, बेली रोड, डाकबंगला व सगुना मोड़ जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लाइट खराब रहती है या इसकी समय सीमा को भीड़ के अनुसार तय नहीं किया गया है.
ऐसे में लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए 11 अगस्त तक सभी ट्रैफिक सिगनल को ठीक कर लिया जाये, वरना संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. ये बातें गुरुवार को समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सिगनल लोगों की सुगमता के लिए लगाया गया है.
इसे लगाने की जिम्मेवारी बुडको को दी गयी थी, लेकिन इतने दिनों बाद भी लाइट सिस्टम दुरुस्त नहीं हो पायी है. ललित भवन, राजवंशी नगर, अाशियाना सहित कई ऐसी जगह हैं, जहां की टाइमिंग भीड़ से अलग है. डाकबंगला में भी अधिकतर समय पीक आवर में भी लाइट बंद रहती है, जिस कारण लोगों को परेशानी होती है. बैठक में ईश्वरचंद्र सिन्हा व ट्रैफिक एसपी पीके दासव बुडको के अधिकारी मौजूद थे.