Advertisement
अनियंत्रित हो ट्रैक्टर पलटा एक की मौत, दो जख्मी
मसौढ़ी : पटना -गया एनएच -83 के रसीलचक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दोनों लोगों को […]
मसौढ़ी : पटना -गया एनएच -83 के रसीलचक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दोनों लोगों को प्राथमिक उपचार करा बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया.वहीं, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. घटना पुनपुन थाना त्रेत्र के रसीलचक गांव के पास की है.
बताया जाता है कि पटना से सरिया (छड़) लेकर पुनपुन स्थित स्टेशन रोड की एक दुकान में ट्रैक्टर शुक्रवार की सुबह आया था . ट्रैक्टर पर चालक परसा बाजार के कुरथौल निवासी समेत चार लोग सवार थे .
सरिया खाली कर ट्रैक्टर पटना लौट रहा था . इसी बीच पुनपुन के रसीलचक के पास चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पास स्थित गड्ढे में जा गिरी ,जिससे उसपर सवार कुरथौल निवासी लालबहादुर पासवान (55) की मौके पर मौत हो गयी एवं कुरथौल निवासी चालक सुद्धेश्वर ठाकुर व श्याम बाबू ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये . ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य सुरेंद्र मांझी मौके से फरार हो गया . थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement