11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूटीन से चलेंगे स्कूल व शिक्षक

मनमरजी पर रोक : बिना रूटीन के चलते हैं पटना जिले के अधिकतर स्कूल पटना : हर क्लास की टाइमिंग फिक्स होगी. किस क्लास में कौन शिक्षक जायेंगे, इसकी जानकारी समय से पहले शिक्षकों को दी जायेगी. कौन क्लास में किस विषय की पढ़ाई होगी, इसके लिए रूटीन पहले से ही तय होगा. स्कूल में […]

मनमरजी पर रोक : बिना रूटीन के चलते हैं पटना जिले के अधिकतर स्कूल
पटना : हर क्लास की टाइमिंग फिक्स होगी. किस क्लास में कौन शिक्षक जायेंगे, इसकी जानकारी समय से पहले शिक्षकों को दी जायेगी. कौन क्लास में किस विषय की पढ़ाई होगी, इसके लिए रूटीन पहले से ही तय होगा. स्कूल में रूटीन बनाने की जिम्मेवारी संबंधित स्कूल के प्राचार्य का होगा. स्कूल के प्राचार्य को एक सप्ताह का रूटीन बनाने का निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय की अोर से दिया गया है.
रूटीन के अनुसार ही अब हर दिन स्कूल चलेगा. ज्ञात हो कि पिछले कुछ सालों से अधिकतर स्कूल बिना क्लास रूटीन के ही चल रहे हैं. प्राचार्य अपनी मरजी से क्लास में किसी भी विषय के शिक्षक को भेज देते है.
किस विषय की पढ़ाई होगी, अनभिज्ञ होते हैं छात्र : सोमवार से शनिवार तक हर दिन किन-किन विषयों की पढ़ाई होगी. किस विषय का क्लास कितने बजे से होगा. हर दिन का रूटीन क्या होगा, किसी भी बात की जानकारी छात्रों नहीं होती हैै. महेश प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलवारीशरीफ, मनोरमा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया टोला, लोकेश्वरी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारी साव लेन, पंचशील उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुम्हरार आदि स्कूल में कोई रूटीन नहीं है.
शिक्षक तो रिटायर्ड हो गये, लेकिन क्लास रूटीन में है शामिल
पटना के कई ऐसे स्कूल है जहां का रूटीन पिछले चार से पांच सालों से बदला नहीं है. इन पांच सालों में शिक्षक तो रिटायर्ड हो गये, लेकिन उनका नाम आज भी क्लास रूटीन में शामिल है. ऐसे में रिटायर शिक्षक के स्थान पर प्राचार्य अपनी मरजी से किसी दूसरे शिक्षक को भेज देते हैं. कई सालों से क्लास रूटीन में बदलाव नहीं किया गया है.
हर घंटे पर घंटी बजेगी
स्कूलों को रूटीन बनाने का निर्देश दिया गया है. हर स्कूल अब रूटीन के अनुसार ही चलेगा. हर एक घंटे पर क्लास की घंटी बजेगी. अधिकतर स्कूलों में कोई रूटीन ही नहीं है. इससे पढ़ाई सही से नहीं हो रही है. पता ही नहीं चलता है कि कौन से विषय की पढ़ाई हो रही है.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ, पटना जिला शिक्षा कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें