चालक कर रहे मनमाना वसूली
इ-रिक्शा : रूट तय पर किराया नहीं, ऑटो से पांच रुपये ले रहे अधिक पटना : शहर में इ-रिक्शा के परिचालन के लिए रूट तय कर दिये गये हैं. लेकिन किराया निर्धारित नहीं होने के कारणचालक मनमाना वसूली कर रहे हैं. इ-रिक्शा चालक पेट्रोल चलित ऑटो रिक्शा से भी अधिक किराया यात्रियों से ले रहे […]
इ-रिक्शा : रूट तय पर किराया नहीं, ऑटो से पांच रुपये ले रहे अधिक
पटना : शहर में इ-रिक्शा के परिचालन के लिए रूट तय कर दिये गये हैं. लेकिन किराया निर्धारित नहीं होने के कारणचालक मनमाना वसूली कर रहे हैं. इ-रिक्शा चालक पेट्रोल चलित ऑटो रिक्शा से भी अधिक किराया यात्रियों से ले रहे हैं.
हर रूट पर पांच रुपये तक अधिक वसूली हो रही है. इ-रिक्शा बैटरी से चलती है. इसमें चार बैट्रियां लगी होती हैं. फुल चार्ज की स्थिति में यह 90 से 100 किलोमीटर तक दौड़ती है. साथ ही इ-रिक्शा कंपनियां एक साल तक मेंटेनेंस फ्री सुविधा भी देती हैं. बावजूद इसके चालक यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं.
आरटीए ने तय नहीं किया किराया : इ-रिक्शा चालकों की मनमानी की वजह है अधिकतम किराया का तय नहीं होना. अधिकतम किराया का निर्धारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार करता है.
प्राधिकार का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर से किराया निर्धारण के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है. बिना निर्देश प्राधिकार किराया पर फैसला नहीं ले सकता.
रूट ऑटो का किराया इ-रिक्शे का किराया
गांधी मैदान से गाय घाट 15 रुपये 20 रुपये
स्टेशन से गांधी मैदान 7 रुपये 11 रुपये
स्टेशन से दिनकर गोलंबर 10 रुपये 15 रुपये
बोरिंग रोड से गांधी मैदान 12 रुपये 15 रुपये
डाकबंगला से बोरिंग रोड 8 रुपये 10 रुपये
खजांची रोड से गांधी मैदान 5 रुपये 07 रुपये
इ-रिक्शा का किराया तय करने संबंधी कोई भी निर्देश परिवहन विभाग से नहीं मिला है. बिना निर्देश के किराया तय नहीं किया जा सकता है. प्राधिकार ने विभाग को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है. जैसे ही प्राप्त होता है, कार्रवाई की जायेगी.
ईश्वर चंद्र सिन्हा, आरटीओ, पटना प्रक्षेत्र