आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से अपडेट कराएं वोटर लिस्ट

बीएलओ के माध्यम से घर-घर चलाया जा रहा है अभियान पटना : पटना जिले में वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. वोटर लिस्ट को प्रत्येक वोटर के आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर के साथ अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से घर-घर अभियान चलाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 5:45 AM
बीएलओ के माध्यम से घर-घर चलाया जा रहा है अभियान
पटना : पटना जिले में वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. वोटर लिस्ट को प्रत्येक वोटर के आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर के साथ अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से घर-घर अभियान चलाया जा रहा है. कोई भी मतदाता बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉर्म को भर कर मतदाता सूची में अपना आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. यह नंबर वोटर लिस्ट के डाटाबेस में रहेगा, लेकिन वोटर आइ कार्ड में अंकित नहीं होगा. वहीं, दूसरी ओर नये वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
कोई भी व्यक्ति फॉर्म भर कर अपना नाम जुड़वाने के लिए संबंधित निर्वाची निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. जिन लोगों का नाम या पता वोटर लिस्ट में गलत है, वे इसे ठीक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मैट्रिक के प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी देनी होगी, ताकि नाम ठीक करने में कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो.
वोटर कार्ड गुम होने पर भी कर सकते हैं आवेदन : जिन व्यक्ति का वोटर कार्ड गुम हो गया है, वह 30 रुपये की रसीद कटा कर रंगीन वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें पुराने कार्ड की एक काॅपी या उनके साथ के किसी व्यक्ति के कार्ड का नंबर देना होगा. इसके बाद उन्हें एक दिन में कार्ड बना कर दे दिया जायेगा.
अलग से बनाया जायेगा डाटाबेस
वोटर कार्ड का नया डाटाबेस प्रदेश में बनाया जा रहा है. पटना जिले में भी इसको लेकर काम शुरू है. इसमें कार्ड धारकों का नंबर व नाम दोबारा से लिया जा रहा है. इनका अलग से डाटाबेस बनाया जायेगा, जिसे जिला निर्वाचन मुख्यालय में रखा जायेगा.
बैजूनाथ कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version