मेंटेनेंस के नाम पर रुला रही बिजली

दो घंटे के बदले चार घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था शटडाउन को लेकर निर्धारित समय पर नहीं आती बिजली रोजाना दो से छह फीडरों से मेंटेनेंस के नाम पर बंद की जाती है बिजली पटना : राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से 11 व 33 केवीए के फीडरों का मेंटेनेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 5:46 AM
दो घंटे के बदले चार घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था
शटडाउन को लेकर निर्धारित समय पर नहीं आती बिजली
रोजाना दो से छह फीडरों से मेंटेनेंस के नाम पर बंद की जाती है बिजली
पटना : राजधानी यानी पेसू क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से 11 व 33 केवीए के फीडरों का मेंटेनेंस किया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिले, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर शहरवासियों को बिजली सिर्फ रुला ही रही है. लगातार 24 घंटे बिजली मिले, यह सपना ही बना हुआ है.
इसके साथ ही मेंटेनेंस को लेकर फीडर के शटडाउन का समय भी निर्धारित किया जाता है, लेकिन निर्धारित समय से बिजली बहाल नहीं किया जाता है.
दस हजार की आबादी होती रही परेशान : शुक्रवार को 11 केवीए के पीजी पटेलनगर, जक्कनपुर और बाइपास फीडर के साथ-साथ 33 केवीए के दानापुर- एक व दो फीडरों का मेंटेनेंस किया जाना था. इसको लेकर पेसू प्रशासन ने 11 केवीए के 11 बजे से एक बजे तक बंद करने का आदेश दिया था. वहीं, दानापुर एक व दो सुबह नौ बजे से 12 बजे तक बंद किया गया था.
हालांकि, किसी फीडर से निर्धारित समय पर बिजली बहाल नहीं की गयी. इतना ही नहीं, पीजी फीडर को 11 बजे बंद किया गया, तो 3:15 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इससे 70 फीट रोड, जयप्रकाश नगर, दशरथा, सिपारा और आसपास के इलाकों में रहने वाले करीब दस हजार आबादी परेशान होती रही.
नहीं मिलती फ्यूज कॉल सेंटर से सही जानकारी : लंबे समय तक बिजली गुल रहती है, तो स्थानीय लोग फ्यूज कॉल सेंटर में फोन करना शुरू कर देते हैं. फ्यूज कॉल सेंटर में दो-चार बार फोन करने पर रिसिव होता है, लेकिन बिजली कटने की सही जानकारी नहीं देता है. सेंटर में तैनात कर्मी सिर्फ कहते हैं कि लोकल फॉल्ट है. यह स्थिति कोई एक-दो सेंटरों की नहीं है, बल्कि अधिकतर सेंटरों की है.
आज दो घंटे बाधित रहेगी बिजली
शनिवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र के तीनों फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के आशियाना, अनिसाबाद और आरपीएस फीडर शामिल है. मेंटेनेंस के दौरान इन फीडरों से दो घंटे बिजली बंद रहेगी.
बाधित क्षेत्र : 12 से 2 बजे तक : फ्रेंड्स कॉलोनी, अाशियाना नगर
11 से 1 बजे तक : अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, आरपीएस रोड व सगुना मोड़

Next Article

Exit mobile version