गौ मैया वाली हाल गंगा मैया की करेगी भाजपा : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का किया है वही हाल गंगा मैया की करेंगे. कहां है आरएसएस वाले? शुक्रवार को एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि गौ मैया दूध देती है वोट नहीं. पर इनको लगता है कि […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का किया है वही हाल गंगा मैया की करेंगे. कहां है आरएसएस वाले? शुक्रवार को एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि गौ मैया दूध देती है वोट नहीं. पर इनको लगता है कि गौ माता वोट देती है. गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे होगी?