बस के धक्के से सेवानिवृत्त शिक्षक की गयी जान

नौबतपुर : रविवार की सुबह श्रीनगर मोड़ से घर कोपाकला साइकिल से जाने के क्रम में तेज रफ्तार सिटी राइड बस ने सेवानिवृत्त शिक्षक को धक्का मार दिया. घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 7:50 AM

नौबतपुर : रविवार की सुबह श्रीनगर मोड़ से घर कोपाकला साइकिल से जाने के क्रम में तेज रफ्तार सिटी राइड बस ने सेवानिवृत्त शिक्षक को धक्का मार दिया. घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जख्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोपाकला निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सह कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सीताराम शर्मा(80वर्ष)के रूप में की गयी. घटना के बाद भाग रहे वाहन को चालक समेत पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

शवयात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उधर, शिक्षक के निधन पर शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभाकर जी, शिक्षक योगेंद्र शर्मा,अरुण कुमार,रामनाथ शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version