करेंट से किसान की मौत, रोड जाम

नया टोला खिरोधरपुर में करेंट लगने से किसान की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नया टोला में पुराने एनएच पर शव को रख जाम कर दिया. खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के नया टोला खिरोधरपुर में करेंट लगने किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम खेत में बिजली का तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 7:51 AM
नया टोला खिरोधरपुर में करेंट लगने से किसान की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नया टोला में पुराने एनएच पर शव को रख जाम कर दिया.
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के नया टोला खिरोधरपुर में करेंट लगने किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम खेत में बिजली का तार गिर गया था. रविवार सुबह में खेत में कीचड़ करने गये किसान मनोहर राय (50) तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नया टोला में पुराने एनएच पर शव को रख जाम कर दिया. जाम स्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम छुड़वाया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
करेंट लगने से भैंस की मौत , घेराव : दानापुर . विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण रविवार को सुलतानपुर में बिजली के तार में सटने भैंस की मौत हो गयी़ घटना के विरोध में मुहल्ले के लोगों ने बिजली मिस्त्री का घेराव कर मुआवजे की मांग करने लगे.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार थाने के सुलतानपुर भट्टापर निवासी पनपतिया देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर में बिजली मिस्त्री ने खंभे से लोहे के तार एक ओर से काट कर गिरा दिया था़ दूसरे खंभे से तार जमीन पर लटका रहा था़ तार में करेंट रहने के कारण उसकी भैस की मौत हो गयी़
मनेर. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से तीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दरवेशपुर निवासी रामबाबू पंडित का पुत्र मुन्ना कुमार पंडित रविवार की अहले सुबह सोने के बाद उठ कर शौच के लिए जा रहा था. इसी बीच घर के बाहर टुट कर गिरे बिजली प्रवाहित एलटी 440 वोल्ट के तार की चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version