आसान नहीं दिख रही ऑड-इवन पार्किंग की राह
प्रशासन को चुनौती : चिह्नित इलाकों व सड़कों पर कहीं ठेलेवाले, तो कहीं खोंमचेवालों का है कब्जा, इस योजना में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा पटना : शहर के विभिन्न इलाकों में ऑड-इवन पार्किंग शुरू करने की घोषणा की गयी है. दावा किया गया है कि इस फॉर्मूले से संकरी सड़कों को जाम मुक्त कर दिया […]
प्रशासन को चुनौती : चिह्नित इलाकों व सड़कों पर कहीं ठेलेवाले, तो कहीं खोंमचेवालों का है कब्जा, इस योजना में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा
पटना : शहर के विभिन्न इलाकों में ऑड-इवन पार्किंग शुरू करने की घोषणा की गयी है. दावा किया गया है कि इस फॉर्मूले से संकरी सड़कों को जाम मुक्त कर दिया जायेगा. लेकिन, इसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अतिक्रमण का है. जिन इलाकों में इसे लागू करने की बात कही गयी है, वहां अतिक्रमण का बोलबाला है. सड़क की दोनों तरफ फुटपाथ दुकानदारों और ठेले-खोंमचे वालों ने कब्जा कर रखा है. नाला रोड, सब्जीबाग और हथुआ मार्केट में यह समस्या भीषण है. हालांकि इस पर प्रशासन ने बताया है कि और भी बेहतर काम हो, इसके प्रयास किये जा रहे हैं.
ऐसे समझें ऑड-इवन की चुनौतियां
हथुआ मार्केट की सड़क लगभग 24 फुट चौड़ी है. बीच में डिवाइडर है. एक लेन लगभग 12 फुट की है. इनमें से चार से पांच फुट पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग है. यात्री दो फुट तक पैदल इस्तेमाल करते हैं. लगभग पांच फुट की जगह गाड़ियों के लिए बच जाती है. ऐसे में ऑड-इवन लागू होने के बाद भी जाम की समस्या बनी रहेगी.
एक तरफ पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं
मछुआ टोली, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट और सब्जी बाग रोड में दोनों तरफ गाड़ी लगे होने के बावजूद पार्किंग की समस्या बनी रहती है. पार्क की गयी अधिकतर गाड़ियां वहां के दुकानदारों की होती हैं. हर दुकानदार अपने दुकान के सामने की जगह को पार्किंग के लिए रिजर्व रखते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ गाड़ियां लगाने से लिए क्या इन इलाकों में पर्याप्त जगह है.
पार्किंग साइड लेन हो जायेगा जाम
ऑड-इवन पार्किंग से एक लेन जाम हो सकता है, क्योंकि कई सड़कों पर डिवाइडर हैं. ऐसे में जिस तरफ गाड़ियां लगेंगी, वह सड़क कुछ ज्यादा ही संकरी हो जायेगी. इससे जाम लगना तय है. वहीं दूसरा लेन क्लियर होगा.
… तो कहां चलेंगे फुटपाथी
ऑड-इवन प्रस्तावित इलाकों में कई जगह फुटपाथ नहीं हैं. कई इलाकों में फुटपाथ हैं, भी तो उस पर अतिक्रमण है. ऐसे में लंबी पार्किंग के कारण चलनेवालों को परेशानी होगी. लोग मजबूरन सड़कों पर चलने को मजबूर होंगे, जिससे जाम की समस्या जस-की-तस बनी रहेगी.
यहां लागू होगा ऑड-इवन फॉर्मूला
नाला रोड, मछुआ टोली, खेतान मार्केट
यहां सिर्फ दोपहिये वाहनों पर होगा लागू
सब्जीबाग, हथुआ मार्केट, बारीपथ दरियापुर तिराहे से लेकर मछुआटोली रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, चंडी मार्केट रोड
यह एक्सपेरिमेंट है
फिलहाल चिह्नित इलाकों में दोनों तरफ पार्किंग हो रही है. जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह एक एक्सपेरिमेंट की तरह होगा. एक महीने के अंदर इसे लागू किया जाना है. लागू होने के बाद कई प्रैक्टिकल समस्याएं सामने आयेंगी. ऐसे में हम और भी बेहतर विकल्प तलाशेंगे. लोग यदि बेहतर सुझाव देते हैं, तो उन पर भी विचार किया जायेगा. अतिक्रमण पर भी साथ में कार्रवाई की जायेगी.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना