हम केवल विकास की बात करते हैं : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि हम केवल विकास की बात करते हैं. भगवान का दिया हुआ हमें सब कुछ है. अगर मेरे पास आज कोई सर्वोपरि एजेंडा और काम है तो, वो है बिहार का चहुंमुखी विकास है. उपमुख्यमंत्री की अहम जिम्मेवारी मिलने के बाद पूर्ण समर्पण भाव से मेरा […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि हम केवल विकास की बात करते हैं. भगवान का दिया हुआ हमें सब कुछ है. अगर मेरे पास आज कोई सर्वोपरि एजेंडा और काम है तो, वो है बिहार का चहुंमुखी विकास है. उपमुख्यमंत्री की अहम जिम्मेवारी मिलने के बाद पूर्ण समर्पण भाव से मेरा पूरा ध्यान काम पर है. मैं बखूबी समझता हूं, हमारे सामने अवसर है तो चुनौतियां भी हैं. आप सबों के प्यार, आशीर्वाद और सहयोग से हम सब मिलकर बिहार को एक सुंदर और विकसित राज्य बनायेंगे.