बेटिकटवालों से परेशान यात्री कर रहे हैं ट्वीट नहीं हो रही है कार्रवाई

पटना : मुगलसराय से पटना या फिर हावड़ा से पटना आनेवाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में बेटिकट यात्रियों का कब्जा हो जाता है. यह समस्या बक्सर स्टेशन और हावड़ा रूट पर माेकामा से शुरू हो जाता है. इन बेटिकट यात्रियों से बर्थ लिये यात्रियों को काफी परेशानी होती है. वहीं, एसी कोच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 7:34 AM
पटना : मुगलसराय से पटना या फिर हावड़ा से पटना आनेवाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में बेटिकट यात्रियों का कब्जा हो जाता है. यह समस्या बक्सर स्टेशन और हावड़ा रूट पर माेकामा से शुरू हो जाता है. इन बेटिकट यात्रियों से बर्थ लिये यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
वहीं, एसी कोच में और भी समस्या बढ़ जाती है. इस पर नकेल के लिए रेल प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं है. यही वजह है कि रविवार को बेटिकट यात्रियों से परेशान एक यात्री ने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को ट्वीट कर इसकी शिकायत की. इस पर डीआरएम ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन पटना जंकशन पहुंचने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. पूर्णिया कोर्ट से कोसी एक्स के सी-वन कोच में साहिल सुमन पटना आ रहे थे.
इस कोच में दर्जनों बेटिकट यात्री घुस गये. इस पर साहिल सुमन ने रेल मंत्रालय के साथ ही दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को ट्वीट किया. सुमन ने कहा कि गाड़ी के बख्तियारपुर से खुलने के समय मैंने ट्वीट किया, इस पर डीआरएम ने पटना जंकशन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पटना जंकशन पर ट्रेन 10:25 बजे पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं की. वहीं, श्रमजीवी एक्स से यात्रा कर रहे संतोष श्रीवास्तव ने भी डीआरएम को ट्वीट कर शिकायत की कि एसी कोच में 30 बेटिकट यात्री घुस गये हैं. लेिकन कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version