पटना सिटी के मंदिरों में भी भक्तों का सैलाव
पटना सिटी. मंदिरों के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब भगवान महेश के जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ पड़ा. शाम में अधिकतर शिव मंदिरों में विशेष शृंगार व अखंड कीर्तन का अनुष्ठान हुआ. भक्तों की सबसे अधिक भीड़ गायघाट स्थित गौरी शंकर मंदिर, माल्य महादेव मंदिर चैलीटाड़, बाबा मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर तारणी प्रसाद लेन आिद […]
पटना सिटी. मंदिरों के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब भगवान महेश के जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ पड़ा. शाम में अधिकतर शिव मंदिरों में विशेष शृंगार व अखंड कीर्तन का अनुष्ठान हुआ. भक्तों की सबसे अधिक भीड़ गायघाट स्थित गौरी शंकर मंदिर, माल्य महादेव मंदिर चैलीटाड़, बाबा मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर तारणी प्रसाद लेन आिद मंदिरों में हुई.
हर-हर महादेव से गूंजा बैकटपुर मंदिर : खुसरूपुर के पौराणिक बैकटपुर गौरी शंकर मंदिर हर-हर महादेव से गूंज उठा. मनेर के प्राचीन बाबा रामनाथ के मंदिर, जंगली महादेव मंदिर आदि शिवालयों में पूजा अर्चना की गयी. प्रख्यात शिव मंदिर बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर, बाढ़ के सुप्रसिद्ध उमानाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दानापुर के शिवालयों में भी अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, बख्तियारपुर, मसौढ़ी, दनियावां, दुल्हिनबाजार, नौबतपुर, पालीगंज, बिक्रम, मोकामा आदि प्रखंडों में भी भक्तों ने पूजा की.