नौबतपुर में युवक को पीट कर मार डाला
नौबतपुर : स्थानीय बाजार में युवक जैनूल को लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला. पिटाई के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. इसमें हदसपुरा गांव निवासी जट्टु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि रविवार को नौबतपुर मियां टोली निवासी रहमानी मियां के 35 वर्षीय पुत्र […]
नौबतपुर : स्थानीय बाजार में युवक जैनूल को लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला. पिटाई के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका. इसमें हदसपुरा गांव निवासी जट्टु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
बताया जाता है कि रविवार को नौबतपुर मियां टोली निवासी रहमानी मियां के 35 वर्षीय पुत्र जैनूल की हदसपुरा गांव निवासी जट्टु कुमार (पिता सुरेश सिंह) से किसी कारण से बहस हो गयी. बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गयी. इसके बाद जट्टु ने लाठी से जैनूल पर हमला कर दिया. उसे बुरी तरह से पीटा.
इसमें जैनूल बुरी तरह घायल हो गया. इस झगड़े के बारे में जैनूल ने स्वयं थाने में मामला दर्ज करा कर पीएमसीएच इलाज कराने गया. लेकिन सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष मीतेश कुमार ने कहा कि मारपीट का मामला अब हत्या में बदल गयी है.