13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी से पुलिस महकमे में मची हलचल, तो समझाने पहुंचे डीआइजी

बख्तियारपुर. छात्राओं को कहा- डरें नहीं, सबक सिखाएं पटना : छेड़खानी की घटना को लेकर अंदर ही अंदर सुलग रही बख्तियारपुर की आबोहवा पर पुलिस ने अब पानी डालने का प्रयास किया है. कहीं पुटूस हत्याकांड जैसी वारदात न हो, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी सजग हो गये हैं. तीन अगस्त की घटना के […]

बख्तियारपुर. छात्राओं को कहा- डरें नहीं, सबक सिखाएं
पटना : छेड़खानी की घटना को लेकर अंदर ही अंदर सुलग रही बख्तियारपुर की आबोहवा पर पुलिस ने अब पानी डालने का प्रयास किया है. कहीं पुटूस हत्याकांड जैसी वारदात न हो, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी सजग हो गये हैं.
तीन अगस्त की घटना के बाद स्थानीय लोगों के सामूहिक विरोध प्रदर्शन ने पुलिस की आंखें खोल दीं. परिणाम यह हुआ कि पटना रेंज के डीआइजी शालिन ने खुद इस मुद्दे की कमान संभाल ली. सोमवार को वे बख्तियारपुर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बाढ़ के संत जोसेफ बालिका कॉन्वेंट में गये और सभी छात्राओं से सीधा संवाद किया. उनसे रूबरू हुए और छेड़खानी जैसी दुस्साहसिक घटना के बाद छात्राओं के मन में पैदा हुई दहशत व असुरक्षा के भाव को खत्म करने का भरसक प्रयास किया.
छेड़खानी की घटना को हल्के में न लें : डीआइजी ने कहा कि छेड़खानी जैसी घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसे बड़ी आपराधिक घटना मानते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की वारदात शर्म, संस्कार से युक्त कोई भद्र पुरुष नहीं करता है, बल्कि मानसिक विकृति के शिकार लोग ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ चुप्पी ठीक नहीं.
उन्होंने छात्राओं व उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि लोक-लाज के डर से ऐसी वारदात को दबा कर नहीं रखें, बल्कि पुलिस प्रशासन के संज्ञान में दें. उन्होंने आश्वासन दिया कि सख्त कार्रवाई होगी, अगर इसमें ढिलाई बरती गयी, तो थानेदार हों या कोई पुलिसकर्मी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे फोन पर एसएमएस व व्हाट्सएप के जरिये भी सूचना दे सकती हैं.
दो छात्राओं ने की सीधी शिकायत
पटना/बाढ़. सोमवार को बख्तियारपुर में कार्यक्रम के दौरान दो छात्राओं ने मंच से सीधे तौर पर डीआइजी से शिकायत की. उन्होंने कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान उन पर अश्लील टिप्पणी की जाती है.
इसलिए रास्ते में पेट्रोलिंग करायी जाये. इस पर डीआइजी ने जवाब दिया कि पुलिस हर संभव प्रयास करेगी, लेकिन घटना अगर इस तरह की होती है, तो उसका विरोध करें और पुलिस को सूचना दें, न कि अभिभावक अपने बच्चियों को स्कूल छुड़वाएं. वहीं बाढ़ में डीआइजी ने कहा कि पुलिस हर कदम पर छात्राओं व अभिभावकों के साथ है. किसी भी हालत में अन्याय को बरदाश्त नहीं करें. इससे समस्या बढ़ती है. मौके पर ग्रामीण एसपी ललित मोहन प्रसाद, एसडीएम सुब्रत कुमार सेन, एएसपी मनोज कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्राचार्य सिस्टर दीपिका समेत अनेक लोग मौजूद थे.
आज केंद्रीय विद्यालय दानापुर में जायेंगे डीआइजी : सोमवार को बख्तियारपुर व बाढ़ के स्कूलों में जाकर सुरक्षा का आश्वासन देने के बाद मंगलवार को डीआइजी केंद्रीय विद्यालय दानापुर जायेंगे. वहां पर विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करेंगे और उन्हें खुद की सुरक्षा और पुलिस की तरफ से हर तरह की सुरक्षा के बारे में अाश्वस्त करेंगे.
क्या है मामला
बख्तियारपुर में मवेशीहाट के पास तीन अगस्त को कोचिंग जा रही छात्रा को सुबह 6.30 बजे एक शादीशुदा युवक ने घेर लिया था. उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसे जमीन पर पटक दिया. सड़क पर हुई इस वारदात के दौरान आसपास के लोगों के विरोध करने पर युवक वहां से फरार हो गया.
घटना के विरोध मेें अगले दिन जुलूस-प्रदर्शन निकाला गया. विरोध में बख्तियारपुर मार्केट बंद रहा. इसे लेकर लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें